बिहार में अब मुखिया बनाएंगे पंचायत भवन

,

|

Share:


बिहार में अब पंचायत सरकार भवन मुखिया बनाएंगे. नीतीश सरकार ने एक बार फिर पंचायत सरकार भवन बनाने का अधिकार मुखिया को देने का निर्णय लिया है.

बता दें कि इससे पहले भी मुखिया गण को यह दायित्व दिया गया था, लेकिन बीच में यह अधिकार स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को मिल गया.

राज्य की सभी 8053 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि अभी एलएईओ को 2000 ग्राम पंचायतों में निर्माण का दायित्व सौंपा गया है.

2165 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वार कराया जाना है.

इसके अलावा पहले चरण में मुखिया को 1435 ग्राम पंचायतों में निर्माण का दायित्व सौंपा गया था. इस तरह अब शेष 2453 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण मुखिया द्वारा किया जाएगा.

Tags:

Latest Updates