होली में नीतीश सरकार की सौगात,66 हजार शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति

|

Share:


बिहार में सरकार होली से पहले अभ्यर्थियों को बहुत बड़ी खुशखबरी देने वाली है.हाली से पहले बिहार में 66000 शिक्षकों को सरकारी नौकरी मिलेगी।सीएम नीतीश कुमार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप कर होली की सौगात देंगे.

9 मार्च को देंगे नियुक्ति

बता दें  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में 9 मार्च को सुबह 11 बजे नियुक्ति पत्र देंगे.TRE 3.0 परीक्षा के बाद काउंसलिंग पूरी हो गई है. अब नियुक्ति पत्र मिलेंगे। प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती होगी. पटना समेत 8 जिलों के करीब 10000 अभ्यर्थी गांधी मैदान में होंगे। बाकी जिलों में स्थानीय स्तर पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.

30 जिलों में होंगे कार्यक्रम

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को तैयारियां करने को कहा है। पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद और नालंदा के अभ्यर्थी पटना में कार्यक्रम में शामिल होंगे। बाकी 30 जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।

Tags:

Latest Updates