झारखंड : जमशेदपुर में डेंगू पीड़ित नौ माह की गर्भवती महिला की मौत

,

Share:

झारखंड में डेंगू दिन-प्रतिदिन पैर पसार रहा है. डेंगू के मामले राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर से बेहद ही दुखी करने वाली खबर सामने आई है. जहां डेंगू पीड़ित नौ महीने की गर्भवती महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई है.

17 सितंबर को हुई थी भर्ती

जमशेदपुर में नौ महीने की गर्भवती महिला की 17 सितंबर को अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद पुष्टि हुई कि महिला को डेंगू है. वहीं, इलाज के दौरान आज यानी 20 सितंबर को महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार इस साल डेंगू की वजह से यह 5वीं मौत है.

सिविल सर्जन ने बताया दुखद

पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है. डॉ ने बताया कि ऐसे हालत में परिजनों को महिलाओं का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. वहीं, महिलाओं को भी सतर्क रहने की जरूरत है.

अब तक कुल कितने मरीज

 मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को डेंगू के 36 नए मरीज मिले हैं. वहीं, अबतक कुल 5955 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 758 डेंगू के मरीज मिले हैं. वर्तमान समय की बात करें तो 290 मरीजों का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इसमें 12 की स्थिति गंभीर है जिन्हें ICU में भर्ती किया गया है.

Tags:

Latest Updates