PM मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी बनी निधि तिवारी, जानिए क्या मिलेगी सुविधा और सैलरी

,

|

Share:


भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को पीएम मोदी का पर्सनल सेक्रेटरी  नियुक्त किया गया है. बता दें कि कार्मिक और प्राशिक्षण विभाग (DoPT) के तहत जारी आदेश में निधि की नियुक्ति की गई है.

गौरतलब है कि निधि तिवारी इससे पहले पीएमओ में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं. और अब उन्हें यह नयी जिम्मेदारी दी गई है. उनकी शानदार सेवाओं को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है.

निधि को कितना मिलेगा वेतन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम के पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर निधि तिवारी को पीएम के रोजमर्रा के कार्यों का प्रबंधन, महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित करना और सरकारी विभागों के साथ समन्वय जैसे कार्य करेने होंगे.

इस पद के तहत उनका वेतन पे मैट्रिक्स लेवल 14 के मुताबिक 1,44,200 रुपये प्रतिमाह है. इसके अलावा मंहगी भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.  साथ ही एक गाड़ी, पीएम आवास के नजदीक घर, चौकीदार और सुरक्षाकर्मी जैसे लाभ भी दिए जाते हैं.

निधि तिवारी कौन है?

निधि तिवारी का करियर बेहद ही प्रभावशाली रहा है. साल 2014 में  IFS में शामिल होने के बाद उन्होंने कई अहम पदों पर अपना योगदान दिया है. नवंबर 2022 में निधि तिवारी पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी बनी.

उससे पहले विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिवीजन में अवर सचिव के रूप में उनकी  भूमिका रही . निधि वाराणसी की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2013 में सिविस सेवा परीक्षा में 96वां रैंक हासिल किया था.

Tags:

Latest Updates