झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है.
अब चर्चा है कि राजनीतिक दल सभी 81 विधानसभा सीटों पर किसे प्रत्याशी बनायेंगे. इंडिया और एनडीए गठबंधन में शामिल घटक दल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
इस वीडियो में आपको बताएंगे कि झारखंड में बीजेपी अपने सहयोगियों मसलन आजसू औऱ जेड़ीयू को कितनी सीटें देगी.
सवाल है कि क्या झारखंड में एनडीए फोल्डर में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है.
क्या बीजेपी आजसू और जेडीयू में इस बात पर सहमति बन चुकी है कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा.
क्या अगले 48 घंटों में इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जायेगा.
क्या बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी. क्या आजसू और जेडीयू भी अगले 2 दिन में अपने प्रत्याशियों का नाम सार्वजनिक कर देंगे.
दरअसल, आज बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक थी. इस बैठक के बाद सीट शेयरिंग पर बड़ी जानकारी सामने आयी है.
बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में बनी रणनीति
आज हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी थी.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने शिरकत की.
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सुनील सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
हिमंता बिस्वा सरमा ने सीट शेयरिंग पर किया खुलासा
बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड में चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने सीट शेयरिंग पर बड़ा खुलासा कर दिया.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तकरीबन तय हो चुका है. 1 सीट पर आजसू से बातचीत चल रही है.
जेडीयू भी उनको दी जा रही सीट से संतुष्ट है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि एनडीए फोल्डर से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों में कम से कम 69 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
आजसू को कम से कम 10 सीटें दी जायेंगी. इसमें एक सीट कम या ज्यादा हो सकता है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 2 सीट दी जायेगी.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आजसू के साथ फिलहाल 1 सीट पर मंथन जारी है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि ये कौन सी सीट है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया है कि अगले 48 घंटे में सीट शेयरिंग फॉर्मूले का आधिकारिक ऐलान कर दिया जायेगा.
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर देगी. सहयोगी दल भी अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेंगे.
अब बड़ा सवाल यही है कि बीजेपी, आजसू और जेडीयू किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कहा जा रहा है कि एनडीए फोल्डर से जमशेदपुर पश्चिम सीट जेडीयू को मिलेगी.
आजसू पार्टी को इन सीटों पर मिलेगी उम्मीदवारी
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो खुल सिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
गोमिया सीट भी आजसू के खाते में जायेगी.
रामगढ़ विधानसभा सीट पर भी आजसू का प्रत्याशी को जा सकता है. ये सीट उपचुनाव में आजसू ने कांग्रेस से छीन ली थी.
डुमरी विधानसभा सीट भी आजसू के खाते में जा सकती है जहां पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद हुये उपचुनाव में यशोदा देवी प्रत्याशी थीं.
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर मंथन जारी
गौरतलब है कि झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले 2 दिनों में कभी भी किया जा सकता है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हम केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.
जैसे ही चुनाव की तारीखें घोषित होंगी हम उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे. उधर, इंडिया गठबंधन में भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तलाशने का प्रयास जारी है. हाल ही में हेमंत सोरेन दिल्ली गये थे. वहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी.
अभी कई दौर की बातचीत जारी है.