लालू के इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे मुकेश सहनी,जदयू ने कसा तंज!

|

Share:


बिहार सहित देशभर में राजनीतिक पार्टियों के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया लेकिन इस आयोजन में महागठबंधन के सहयोगी कांग्रेस के नेता और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के नहीं पहुंचने पर जदयू ने तंज कसा है।

जदयू MLC ने कसा तंज

मुकेश सहनी के दावत ए इफ्तार में शामिल नहीं होने पर जदयू एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने शायराना अंदाज में कहा कि इफ्तार की शान गई, जब साथी कन्नी काट गए। कांग्रेस भी अब दूर खड़ी, रिश्ते सारे टूट गए। लालू यादव ने इफ्तार की दावत तो दी, मगर कांग्रेस ने तो आकर भी न देखा। ना सहयोगी, ना परिवार, कोई आपके “कर्मों” का भागीदार बनने को तैयार नहीं। किया पाप जब सिर चढ़ बोला, साथी सारे छोड़ गए। बेटा भी अब दूर खड़ा है, पोस्टर से भी नाम गए।

अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास में हुई पार्टी

लालू के दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां के साथ ही बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। इसका आयोजन विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी के 12 स्ट्रेंड रोड स्थित सरकारी आवास पर किया गया। इस मौके पर मेजबान की भूमिका में लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और अब्दुलबारी सिद्दीकी थे।

 

Tags:

Latest Updates