अभिषेक स्वर्णकार

पत्नी–बेटे को मारकर लटकाया, बेटी की फोड़ दी आँखें: ट्रिपल मर्डर से दहला गिरिडीह

,

|

Share:


गिरिडीह जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शख़्स ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी की निर्मम हत्या कर दी.

मीडिया रिपोर्टिस के मुताबिक लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के बरदौनी गांव में बीते मंगलवार सुबह एक महिला और उसके बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस ने मृत पति चारो हेंब्रम और ससुर तालो हेंब्रम को हिरासत में लिया है.

आरोपी पति ने घटना को क्यों दिया अंजाम?

इस घटना को लेकर पुलिस ने जो खुलासे किये है वो रूह कंपा देने वाली है. दरअसल, मृत महिला के पति चारो हेंब्रम ने कहना है वो अपनी पत्नी को गांव के एक युवक के साथ सोमवार रात को देखा था.इस कारण पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद पत्नी दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर रात में ही घर से निकल गई थी.

लेकिन इस दौरान आरोपी पति ने अपनी पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या पनियाय गांव के तालाब के पास एक पेड़ पर उनका शव फंदे से लटका कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.

रूह कंपाने वाला हुआ खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि कैसे पूरे वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने बताया कि उसने पहले अपनी बेटी सरिता हेंब्रम की पहले दोनों आंखे फोड़ी. इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया. और पत्नी और बेटे के शव को पेड़ के फंदे पर लटका दिया.

इधर,मंगलवार सुबह गांव वालों ने मां और बेटे के शव को पेड़ में फंदे पर लटका  हुआ देख पति चारो हेंब्रम पर हत्या का आरोप लगाया. और पुलिस को मामले की जानकारी दी.

इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी और थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार घटनास्थल पहुंचे औऱ मां और बेटे के शव को फंदे से उतारा.

इसके बाद चारो के पिता के बताने पर बेटी के शव को तालाब से निकाला गया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Tags:

Latest Updates