यूपी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पांच बच्चो की मां को अपने भांजे पर दिल आ गया और फिर वो अपने प्रेमी भांजे के साथ फरार हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र के परसौंजा गांव का है. जहां पांच बच्ची की मां अपने सगे भांजे के साफ भाग गई.
पति को मारने की थी साजिश, फिर प्रेमी संग हुई फरार
वहीं पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे पहले जहर देकर मारने की कोशिश की और जब इसमें असफल रही तो वो घर से जेवर और नगदी लेकर प्रेमी के साथ भाग गई. साथ ही घर में रखे 50 हजार रुपये और गहने भी लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग निकली.
पति का कहना है कि उसने बेटी की शादी के लिए ये गहने बनाए थे, लेकिन पत्नी की इस हरकत ने सबकुछ बर्बाद कर दिया.
पुलिस ने नहीं सुनी कोई फरियाद!
पीड़ित पति का आरोप है कि इस मामले को लेकर जब वह पुलिस के पास गया तो पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और उसे भगा दिया.
आगे पीड़ित पति ने कहा कि अगर यही काम किसी महिला के साथ हुआ होता तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती, लेकिन पुलिस ने मेरी शिकायत नहीं लिखी पुरूषों की शिकयतों को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती.