Monsoon In Jharkhand : झारखंड में मॉनसून फिर हुआ एक्टिव, इस दिन से अच्छी बारिश की उम्मीद

|

Share:


झारखंड के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से राज्य में एक बार अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक बार 19 जुलाई से जमकर बारिश हो सकती है. ऐसे में झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार और रविवार को जमकर बारिश हुई. रांची के अलावा भी कई अन्य शहरों में बारिश हुई है. वहीं, आज  यानी सोमवार को राजधानी रांची में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. बारिश होने की संभावना है.

24 घंटे में हुई है 20 मिमी बारिश

झारखंड की राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में पिछले 24 घंटे में औसतन 20 मिमी तक की बारिश हुई है. ऐसे में यह पूरे जुलाई महीने में सबसे ज्यादा है.

मौसम विभाग के अनुसार कब और कहां होगी बारिश

17 जुलाई : 17 जुलाई यानी बादल छाए रहेंगे, एक या दो बार हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं तापमान अधिकतम 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री
18 जुलाई : मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे, एक से दो बार बारिश की संभावना है. 17 जुलाई की तरह ही तापमान अधिकतम 32 और न्यूनतम 24 डिग्री रहने का अनुमान है.
19 जुलाई : इस दिन भी बादल छाए रहेंगे. हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभवाना है. 19 जुलाई को अधिकतम 33 और न्यूनतम 25 डिग्री तक तापमान रहने की उम्मीद है.

Tags:

Latest Updates