रिकवर हुआ मंत्री सुदिव्य का फेसबुक पेज, विदेशी हैकर का पाया गया आईपी एड्रेस, मंत्री ने कहा…

|

Share:


झारखंड कैबिनेट में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक पेज हैक हो गया था, पेज से आपत्तिजनक बातें पोस्ट की  जा रही थी हालांकि अब रांची पुलिस की तत्परता से मंत्री का पेज वापस रिकवर कर लिया गया है जिसकी जानकारी खुद मंत्री दिव्य ने दी है.

मंत्री ने फेसबुक से शेयर की जानकारी-

आज मंत्री ने अपने फेसबुक में पोस्ट कर कहा- ‘जोहार, जैसा कि मैं आपको पूर्व में सूचित किया था कि मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था. लेकिन झारखंड पुलिस और टेक्निकल टीम की तत्परता से इसे सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया गया है. जांच में यह सामने आया है कि हैकर की आईपी एड्रेस विदेश की पाई गई है, जो इस पूरे घटनाक्रम के पीछे एक सोची समझी राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करती है.

उन्होंने आगे कहा -साथियों, मेरा लक्ष्य जनसेवा है और इस तरह की राजनीति से प्रेरित साजिश मुझे अपने कर्तव्यों से नहीं गिरा सकती. मैं पुनः झारखंड पुलिस और साइबर सेल का हृदय से आभार प्रकट करता हूं, जिनकी तत्परता से सच की जीत हुई है. अब मेरा पेज पुनः सक्रिय है और पहले की तरह जनहित के कार्यों को आप तक पहुंचाने का सिलसिला जारी रहेगा. इस कठिन समय में आपके अपार समर्थन और अटूट विश्वास के लिए मैं आप सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं.’

 

 

Tags:

Latest Updates