भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में लोहरदगा जिले के बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
इस समारोह में हेमंत कैबिनेट की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुईं. मंत्री ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इसके उपरांत उन्होंने झांकी का अवलोकन किया.
मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रो में काम करने वालो को किया सम्मानित
शिल्पी नेहा तिर्की ने खेल, शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में मौजूद उपलब्धियों के आधार पर राज्य का विकास कर रहे हैं. मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है. राज्य में कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का काम किया जा रहा है.
इसके अलावे उन्होंने कहा कि आज संविधान बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है. संविधान को लेकर हम सभी को जागरूक होना होगा. संविधान बचाने के लिए हम सभी को अपने स्तर से बलिदान देने की जरूरत है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कई और महत्वपूर्ण बातें कही.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस समारोह की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
https://x.com/ShilpiNehaTirki/status/1883371926623752400
विविधता में एकता ही है विश्व में हमारी विशिष्टता! अलग अलग संस्कृति, भाषा, बोली, पहनावे, खान-पान, देशप्रेम, सद्भावना और संविधान की अवधारणा से पिरोकर बना है हमारा प्यारा देश. जय जवान, जय किसान, जय हिंद