झारखंड में पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. राज्य के सभी नेता मंत्रियों ने अपने –अपने क्षेत्र में झंडोत्तोलन किया. इसी कड़ी में राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री व बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने गुमला में झंडोत्तोलन किया.मंत्री चमरा लिंडा ने कार्यक्रम की तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की है.
मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- गुमला के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और राष्ट्रभक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होकर परेड की सलामी ली और तिरंगा फहराकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जय हिंद !
बता दें आज सीएम हेमंत सोरेन ने उपराजधानी दुमका में और राज्यपाल संतोष गंगवार ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया है वहीं सीएम आवास में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने तिरंगा फहराया.