मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की उद्योग विभाग की समीक्षा

, , , ,

|

Share:


TFP/DESK : हेमंत सरकार के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने आज अपने विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभाग कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे. इसके लिए विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही है.

विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा रहे इसके लिए जरूरी है कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए. निवेशक झारखंड आएं और उद्योग लगायें सरकार उन्हें हर सुविधा मुहैया कराएगी. आगे कहा कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए यह भी जरूरी है कि बिचौलियों से सावधान रहा जाए.

आगे मंत्री संजय यादव ने बताया कि आज उद्योग विभाग एवं विभाग के अंतगर्त विभिन्न निदेशालयों एवं संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की जा रही है औऱ पदाधिकारियों से विचार विर्मश किया जा रहा है.

इसके बाद उन्होंने विभाग में खाली पड़े पदों के बारे में कहा कि जल्द ही रिक्त पदों की भी सूची उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विचार विमर्श कर जल्द ही इस दिशा में कदम उठाए जाएं.

Tags:

Latest Updates