TFP/DESK : सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. लेकिन सवाल है इस वीडियो में ऐसा क्या है. तो जरा धैर्य रखिए हम आपको सिलेसिलेवार ढंग से बताएंगे.
सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक व मंत्री इरफान अंसारी का है. वीडियो में उनके साथ कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं. ये सभी मंत्री इरफान अंसारी के समर्थक है. लेकिन इस वीडियो में मंत्री जी और उनके समर्थकों के बीच ऐसी क्या बातचीत हुई कि सियासी पारा चढ़ गया है. तो हम आगे आपको विस्तार में बताते हैं. पूरी बातचीत क्या हुई है.
दरअसल, रविवार को इरफान अंसारी जामताड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जिसके बाद वे कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे इस संवाद को लाइव टेलिकास्ट भी किया जा रहा था.
इस संवाद के दौरान ही मंत्री जी के समर्थक उनसे कहते है कि ग्रामिण विकास मंत्रालय हम लोगों को चाहिए. 10 ठो भूमिहार का वोट नहीं है उसको दे दिया है ग्रामिण विकास क्या मतलब है इसका. तब एक दूसरा कार्यकर्ता कहता है कि पुतला जलाएंगे, हेमंत का भी जलाएंगे. मुख्यमंत्री का पुलता जलाएंगे. तभी मंत्री इरफान अंसारी कुर्सी से उठकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों से कहते है कि ये प्रॉब्लम यहां बोलिएगा या वहां बोलिएगा. यहां कहां बोलते है. वहां बोलिये जहां बोलना है.
इसी बीच एक कार्यकर्ता कहता है कि देखिएगा हमलोग 28 को बोलेंगे. इसके वीडियो में लाइव चलने की बात कहकर वीडियो को बंद कर दिया जाता है. ये तो हो गई बात वायरल वीडियो में मंत्री जी और कार्यकर्ताओं में क्या बातचीत हुई थी.
बहरहाल, इस वीडियो को सुनकर तो ये कहना गलत नहीं होगा कि मंत्री जी और उनके कार्यकर्ता अपने स्वस्थ्य विभाग मिलने पर खुश नहीं है. इस वीडियो के जारिए से ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा गया है.
बता दें कि हेमंत सोरेन के पिछली सरकार में इरफान अंसारी के पास ग्रामीण विकास विभाग था लेकिन इस बार यह विभाग दीपिका पांडे सिंह को सौंप दिया गया है.
वीडियो को क्रॉप करके किसी ने वायरल किया
अब बात करते है इस वीडियो के सामने आने के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने क्या कहा है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मंत्री इरफान अंसारी से जब वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैने कुछ भी नहीं कहा है.
मैं तो कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी रहा था. मैने कार्यकर्ताओं को काफी डांटा, वे लोगो अबुआ आवास की मांग कर रहे थे. इस वीडियो को क्रॉप करके किसी ने वायरल किया है.
सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
वहीं आज सुबह मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा है कुछ लोग छल कपट करके, मीडिया का सहारा लेकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास करते ही रहते हैं. अब तो बाज आये ऐ लोग. लेकिन जनता के दिलों में अपनी मेहनत कर जगह बनाया है. इस से हमें दूर नहीं कर सकते. आपका अपार जनसमर्थन के लिए आपको बहुत-बहुत आभार.
आपको बता दें कि ये कोई पहली दफा नहीं है जब मंत्री इरफान अंसारी विवादो में घिरे हो. आए दिन इरफान अंसारी अपने बयानों के वजह से सुर्खियों में रहते है.