रिम्स हॉस्पिटल

6500 करोड़ से होगा रिम्स अस्पताल का पुनर्विकास, ये नई सुविधाएं होंगी शामिल

|

Share:


झारखंड के सबसे बड़े रिम्स अस्पताल का कायाकल्प होगा. हेमंत सोरेन सरकार 6500 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल का पुनर्विकास करेगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जानकारी दी है कि रिम्स में मौजूदा क्षमता 2200 बेड क है जिसे बढ़ाकर 3500 बेड का किया जायेगा. नई बिल्डिंग बनेगी. सुपर स्पेशियलिटी की क्षमता को भी 200 बेड से बढ़ाकर 950 बेड का किया जायेगा. 750 बेड का नया सुपर स्पेशियलिटी भवन बनेगा. 5000 की क्षमता वाले नये ओपीडी भवन का निर्माण किया जायेगा. सभी डायग्नोस्टिक टेस्ट भी इसी भवन में किए जाएंगे. यूजी और पीजी के छात्र-छात्राओं के लिए नए हॉस्टल का निर्माण होगा. एकेडमिक ब्लॉक का विस्तारीकरण किया जाएगा. अस्पताल परिसर में ही स्टेडियम, ऑडिटोरियम और कम्युनिटी सेंटर का निर्माण होगा.

 

झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल है रिम्स
गौरतलब है कि राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां केवल झारखंड ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं. हालांकि, यह अस्पताल अपनी बदहाली के लिए कुख्यात रहा है. यहां पर्याप्त संख्या में मरीजों के लिए बेड, जीवनरक्षक दवाइयां, उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टर और बिल्डिंग की कमी है. अक्सर समाचार पत्रों में खबरें छपती है कि कैसे मरीजों को अस्पताल की गैलरी में जमीन पर लिटाकर उनका इलाज किया जा रहा है. वर्षों से अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की गयी. वेकैंसी निकली भी तो डॉक्टरों ने रुचि नहीं दिखाई क्योंकि वेतन कम है.

झारखंड हाईकोर्ट को करना पड़ा है हस्तक्षेप
रिम्स अस्पताल में सुविधाएं बेहतर करने के लिए कई बार झारखंड हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है. हेमंत सरकार के पिछले कार्यकाल में भी कई बार अस्पताल की दशा सुधारने के दावे किए गये लेकिन कुछ भी नहीं बदला. नई सरकार बनी तो स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अस्पताल के कायाकल्प की बात दोहराई. अब उन्होंने 6500 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल के पुनर्विकास की घोषणा की है.

Tags:

Latest Updates