मंत्री दीपिका पांडेय ने विधायक,मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य के विकास की चर्चा की

|

Share:


सूबे की ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह लगातार राज्य के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में जुटी हुईं हैं.इसी कड़ी में आज बजट सत्र के बाद मंत्री दीपिका पांडेय ने कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की|

एक्स पर तस्वीरें साझा कर दी जानकारी

मंत्री दीपिका पांडेय ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- आज झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कोलेबिरा विधायक  नमन विक्सल कोंगाड़ी जी से मुलाकात की। इस दौरान राज्य में वाटर शेड मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। हमारी सरकार पर्यावरण संरक्षण और जल संकट की समस्या के समाधान के प्रति गहरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

संजय प्रसाद यादव से की मुलाकात

वहीं झारखंड सरकार में उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव जी से मुलाकात हुई। इस अवसर पर राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास और संसाधनों के सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से चर्चा हुई। झारखंड की महागठबंधन सरकार सामाजिक और बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं को मजबूत बनाने के साथ-साथ विकास कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। यह प्रयास राज्य के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

Tags:

Latest Updates