आदिवासी महाकुंभ मेला में शामिल होने से पहले मंत्री चमरा लिंडा ने वित्त मंत्री से की मुलाकात

|

Share:


झारखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा इंन दिनों पलामू दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. मंत्री चमरा लिंडा ने लिखा-राजकीय आदिवासी महाकुंभ मेला में शामिल होने से पूर्व माननीय वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर जी से सौजन्य भेंट किया। इस अवसर पर विभिन्न विकास योजनाओं, सामुदायिक सशक्तिकरण और क्षेत्रीय आर्थिक प्रगति को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

पदाधिकारियों के साथ की बैठक

इससे पहले बीते शाम मंत्री चमरा लिंडा ने पलामू परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसकी भी जानकारी मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से साझा की थी. मंत्री ने ट्वीट कर बताया था-बीते शाम पलामू परिसदन में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, जिसमें साइकिल एवं ऋण वितरण से संबंधित योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।

Tags:

Latest Updates