मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट में किया गया पेश, 6 दिनो की रिमांड पर भेजे गये

, ,

Share:

Ranchi : मंत्री आलमगीर आलम को ED गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार दोपहर को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. जहां ईडी ने कोर्ट  से 10 दिनों के लिए रिमांड की मांग की. लेकिन प्रभात कुमार शर्मा की विशेष अदालत ने 6 दिनों के लिए रिमांड पर लेने की अनुमति दी.

बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम 22 मई तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे. इस मामले में ईडी की तरफ से बहस करने आये एडिशनल सॉलिसेटर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि हमारी तरफ से जब्त कैश के और मनी लॉन्ड्रिंग के आधार पर रिमांड मांगा गया था. हमने अदालत से 10 दिन की रिमांड मांग की थी. लेकिन 6 दिन की रिमांड मिली है.

वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से आलमगीर आलम के मेडिकल के रिपोर्ट के आधार पर बात रखी गई. इससे पहले आलमगीर आलम को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. जहां समर्थकों ने जमकर नारे लगाये.

गौरतलब है कि ईडी ने बुधवार देर शाम सात घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट किया गया. जहां डॉक्ट्ररो की टीम ने बताया उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. इसके बाद उन्हें दवाई दी गयी.

वहीं मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किये जाने की सूचना मिलने पर उनकी पत्नी, मां और बेटी भी ईडी कार्यालय पहुंचे और बिना कुछ बोले कार्यालय के अंदर चले गये. तो दूसरी ओर ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता का जमावड़ा लग गया.  ईडी कार्यालय के बाहर झारखंड पुलिस और सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिये गये थे.

Tags:

Latest Updates