झारखंड के 8 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश के बाद आज कई जिलों में आसमान साफ हो गया है. लेकिन मौसम विभाग ने आज भी 9 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 6 और 7 अगस्त को राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में धनबाद, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका और जामताड़ा शामिल है.

बता दें कि राज्य में 1 जून से 4 अगस्त तक 549.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन राज्य में अब तक 453.5 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से 7 प्रतिशत कम है. हालांकि, तीन जिले धनबाद, गढ़वा और पलामू में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.

गौरतलब है कि राज्य में भले पिछले एक सप्ताह के दौरान भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यवस्त रहा, कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति रही। नदी और तालाबों के साथ- साथ राज्य के कई जिलों में सड़कों पर पानी भर आया, लेकिन राज्य में सामान्य बारिश का आंकड़ा अब भी पूरा नहीं हो पाया है.

Tags:

Latest Updates