बांग्लादेश: शेख हसीना के घर में घुसे प्रदर्शनकारी, खूब खाना खाया; जो मिला उठाकर ले गये

Share:

नेशनल न्यूज:

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सरकार विरोधी प्रदर्शन और हिंसा के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह सी-130 विमान से सेन्य हैलिकॉप्टर की निगरानी में ढाका से पश्चिम बंगाल के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. दरअसल, सेना प्रमुख ने शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देने के लिए 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया था. इस बीच बांग्लादेश से बेहद परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. प्रदर्शनकारी ढाका में पीएम आवास में घुस गये. सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कोई पीएम आवास के भीतर बेडरूम में जूते पहनकर लेटा है तो कोई टेलीविजन सेट खोलकर ले जा रहा है. सैकड़ों प्रदर्शनकारी पीएम हाउस परिसर में बने बगीचे में तस्वीरें और सेल्फी खिंचवाते भी नजर आ रहे हैं. सेना ने जरूर देश को अभी अपने नियंत्रण में लिया है लेकिन, वहां घोर अराजकता है. सरकारी संपत्तियां फूंकी जा रही है. शेख हसीना के आवासीय कार्यालय में भी आग लगा दिया गया है.

प्रदर्शनकारियों ने किचन में घुसकर खाया खाना
सोशल मीडिया में वायरल एक अन्य वीडियो में दर्जन भर प्रदर्शनकारी पीएम हाउस के किचन में डेरा डाले नजर आ रहे हैं. वहां डाइनिंग टेबल पर बहुत सारे पकवान रखे हैं. प्रदर्शनकारी उन पकवानों पर टूट पड़े हैं. कोई चिकन खा रहा है तो किसी ने दाल फ्राई और नान पर हाथ साफ किया. कोई मिठाई खा रहा है तो कोई मटन बिरयानी का स्वाद ले रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री की लाइफ स्टाइल और उनके घर पर बने पकवानों को लेकर तंज करता भी नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि सेना प्रमुख ने सेना और पुलिस के जवानों को हिदायत दी है कि प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग न की जाये. उन्होंने लोगों से भी शांति बरतने की अपील करते हुए कहा है कि उनकी मांगें पूरी की जायेंगी.

शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा भी खंडित की गई
कुछ अन्य तस्वीरों में प्रदर्शनकारी बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की आदमकद प्रतिमा पर हथौड़ा चलाते देखे जा सकते हैं. गौरतलब है कि शेख मुजीबुर्रहमान को बांग्लादेश का मुक्तिदाता कहा जाता है. उनको फादर ऑफ बांग्लादेश भी कहा जाता है. शेख मुजीब, शेख हसीना के पिता हैं. शेख मुजीब की उनकी पत्नी और 3 बेटों सहित वर्ष 1975 में सैन्य तख्तापलट के दौरान हत्या कर दी गई थी. आज, प्रदर्शनकारियों ने ढाका में लगी उनकी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है. गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका सहित अन्य शहरों में सरकारी संपत्ति को खूब नुकसान पहुंचाया है.

Tags:

Latest Updates