सौरभ

“सौरभ ब्लाइंड लव करता था, लड़की ही बदतमीज है हमारी”, कातिल बेटी के लिए मां-बाप ने मांगी मौत

|

Share:


“सौरभ मुस्कान से ब्लाइंट लव करता था. हमारी लड़की थी बदतमीज है. ऐसे इंसान को जीने का कोई हक नहीं है. सौरभ को न्याय मिलना चाहिए” ये बयान है. मर्चेंट नेवी सौरभ राजपूत हत्या मामले में गिरफ्तार हुई मुस्कान के माता- पिता का बयान है.

मुस्कान के माता- पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘जब से सौरभ लंदन गए थे तब से अलग रेंट पर रहती थी. जब से इनकी शादी हुई. दोनों ऐसे ही रहते थे अलग- अलग. क्योंकि इनकी अपने ससुराल में भी नहीं बनी.

एक साल ही ससुराल में रहे, सौरभ को मुस्कान ने क्या पट्टी पढ़ाई क्या किया ये तो वो ही दोनों  जाने. इतना पता है कि सौरभ इससे ब्लाइंट लव करता था. हमारी लड़की ही बदतमीज थी.  हम चाहते है सौरभ को न्याय मिले तभी तो हमने उसे गिरफ्तार करवाया है.’

आगे आरोपी पत्नी की मां ने कहा कि सौरभ को न्याय जरूर मिलना चाहिए जिसने अपना सबकुछ दाव पर लगा दिया. उसके मां बाप की करोड़ो की प्रॉपर्टी है. उसचीज को भी उसने छोड़ दिया सिर्फ मुस्कान के लिए लेकिन उसने क्या किया. ऐसे इंसान को जीने का कोई हक नहीं है.

आगे आरोपी की मां ने बताया कि सौरभ इसका बहुत स्पोर्ट किया करते थे. लेकिन फिर भी इसने उनके साथ ऐसा किया. हम जब लंदन गए थे तो देखा कि मुस्कान की वेट कम हो गई है. हमे लगा सौरभ के वजह से उसकी ये हालत हुई है. लेकिन उसका बदतमीज दोस्त साहिल के वजह से उसका 10 किलो वेट कम हुआ था. साहिल उसे नशे करवाता था.

मुस्कान और बॉयफ्रेंड ने कैसे रची थी साजिश?

पूरा मामला यूपी के  मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का है. जहां सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान और पांच साल की बेटी के साथ रहते थे. सौरभ लंदन में काम करते थे. और काम की वजह से वो अधिकतर लंदन में ही रहते थे. हाल ही में वो अपनी पत्नी व बेटी से मिलने मेरठ आए थे. लेकिन उन्हे क्या पता था कि उनकी यह यात्रा आखिरी होगी.

सौरभ साल 2016 में मुस्कान से लव मैरिज की थी. इस शादी के खिलाफ सौरभ के परिवार का कड़ा विरोध था. लेकिन सौरभ ने मुस्कान का साथ नहीं छोड़ा. शादी के बाद भी सौरभ और उनके परिवार के बीच संबंध बिगड़े रहे. जिस वजह से सौरभ मुस्कान और बेटी के साथ किराये के मकान में रहने लगे.

मेरठ पुलिस की जांच में सामने आया कि मुस्कान का साहिल शुक्ला नाम के युवक से अफेयर चल रहा था. सौरभ के विदेश में रहने के दौरान मुस्कान और साहिल का रिश्ता और गहरा हो गया. साहिल शुक्ला मुस्कान से शादी करना चाहता था. लेकिन सौरभ के रहते यह मुमकिन नहीं था. ऐसे में साहिल ने उसपर दबाव बनाया कि वो सौरभ से छुटकारा पा ले. जिसके बाद ही दोनों ने सौरभ राजपूत की हत्या की साजिश रची.

ड्रम में शव को डाला, फिर सीमेंट भर बना दिया कब्र

4 मार्च की रात जब सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ कमरे में सो रहे था.उस वक्त मुस्कान ने सौरभ पर चाकू से लगातार वार किया. जिससे सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने शव के कई टुकड़े किए और फिर प्लास्टिक के ड्रम में डाल कर सीमेंट भर दिया.

हत्या करने के मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड के साथ हिमाचल घूमने चली गई. लेकिन हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान खबराई हुई थी, उसे पकड़ने जाने का डर सताने लगा . और आखिरकार उसने अपनी मां को फोन कर पूरे घटना के बारे बताया. यह सुनकर मुस्कान की मां सन्न रह गई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

वहीं जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की को मुस्कान और उसके प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घर से वह ड्रम बरामद किया जिसमें सौरभ का शव था. ड्रम को काटकार डेड बॉडी को बाहर निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Tags:

Latest Updates