TRAIN

झारखंड के इस रुट में रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, देखें डिटेल्स

|

Share:


अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है. कई रुट की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.दरअसल, दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत विकास कार्यों के कारण ब्लॉक लिया जाएगा. जिससे इन मार्गों पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

ट्रेन संख्या 68036 हटिया-टाटानगर मेमू आज यानि 23 मार्च और 24 मार्च को रद्द रहेंगी.

ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना और टाटानगर पैसेंजर ट्रेन 24 और 25 मार्च को रद्द रहेंगी.

ट्रेन संख्या 68035 टाटानगर-हटिया मेमू 24 और 25 मार्च को रद्द रहेंगी.

रमजान स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे में चेन्नई से सांतरागाछी व तिरुवनंतपुरम से शालीमार तक दो जोड़ी रमजान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शनिवार से शुरू हो गया है. 06077/06078 चेन्नई -सांतरागाछी-चेन्नई स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के बालेश्वर व खड़गपुर में होगा, जबकि 06081/06082 तिरुवनंतपुरम-शालीमार-तिरुवनंतपुरम स्पेशल सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन का ठहराव बालेश्वर, खड़गपुर व सांतरागाछी में होगा.

 

Tags:

Latest Updates