हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से मनीष जायसवाल और जेपी पटेल ने किया नामांकन दाखिल

, ,

|

Share:


RANCHI : हजारीबाग से भाजपा के प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने नामांकन भर दिया है.  इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शार्मा के अलावा भाजपा  के कई नेता उनके साथ मौदूग रहे. नामांकन से पहले उन्होंने जनसभा को संबोधित किया

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मनीष जायसवाल ने पीएम मोदी के तारीफों के पुल बांधे और इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष भी किया। इस दौरान मनीष जायसवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी की कुछ पंक्तियां भी पढ़ी। मनीष जायसवाल ने कहा कि भारत ने पहली बार ऐसा पीएम देख रहा है जो रुद्राक्ष की माला पहनता है.

इंडिया गठबंधन का एक भी नेता अयोध्या नहीं गया, आचार्य प्रमोद ने हिम्मत की तो पार्टी ने उन्हें बाहर निकाल दिया. जो राम का नहीं वो किसी का नहीं.

गौरतलब है कि 20 मई को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है, यहां भाजपा प्रच्याशी का  मुकाबला सीधे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जेपी पटेल से होगा.

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल ने भी आज नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान नामांकन के समय उनके साथ बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे. नामांकन के बाद जेपी पटेल ने जनसभा को संबोधित किया.

Tags:

Latest Updates