धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने किया नामांकन दाखिल

, ,

|

Share:


RANCHI : धनबाद से इंडियागठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने  पर्चा भर दिया है. नामांकन के वक्त उनके साथ झारिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, बोरमो विधायक अनुप सिंह मौजूद रहे. अनुपमा सिंह का राजनीति एंन्ट्री इस लोकसभा चुनाव से ही हो रहा है.

नामांकन दाखिल करने के बाद अनुपमा सिंह धनबाद स्थित गोल्फ ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित  करेंगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई मंत्री व नेता होंगे शामिल रहे.

नामांकन दाखिल करने के बाद अनुपमा सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर संदेश दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि धनबाद लोकसभा के सभी देव तुल्य जनता को हृदय से प्रणाम.आज धनबाद लोकसभा की जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए लोकसभा के तमाम जनता के आशीर्वाद के साथ धनबाद उपायुक्त कार्यालय में महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल की.

आप सभी को यह विश्वास दिलाती हूँ कि परिस्थितियाँ चाहे जैसे भी रहे मैं सदैव आप लोगों के साथ खड़ी रहूँगी. मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है जैसे आप लोगों ने हमेशा मेरे परिवार के साथ अपना आशीर्वाद बनाए रखा है और समर्थन दिया है, वैसे ही मुझपे अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे.

बता दें कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. यहां अनुपमा सिंह का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो से होगा. मंगलवार को ढुल्लू महतो ने नामांकन दाखिल किया था. उस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शार्मा मौजूद थे.

Tags:

Latest Updates