साहिबगंज के बरहेट में बीते मंगलवार अहले सुबह करीब तीन बजे एनटीपीसी रेलवे ट्रैक पर दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई थी. यह हादसा कैसे और क्यों हुआ खुद NTPC के अधिकारी ने बताया है.
बता दें कि इस रेल हादसे में खाली मालगाड़ी के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार कर्मी गंभीर रूप से घायल है.
हादसा कैसे हुआ NTPC के अधिकारी ने बता दिया!
वहीं इस घटना के बारे में एनटीपीसी के एक अधिकारी ने बताया कि सोनाजोरी के पास एक जगह एमजीआर ट्रैक के प्वाइंट को बदलना होता है, इससे समाने से आ रही मालगाड़ी आने पर अलग –अलग ट्रैक से दोनों निकल जाते हैं. लेकिन लापरवाही के चलते ट्रैक इंटरचेंज नहीं होने के कारण ही यह हादसा हुआ है.
कोयला ढुलाई के लिए एमजीआर ट्रैक का होता है इस्तेमाल
बता दें कि दोनों मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर के बाद खाली मालगाड़ी के एक इंजन में भीषण आग लग गई. दरअसल, ललमटिया खदान से कोयला लोड कर आ रही मालगाड़ी ने पहले से खाली मालगाड़ी में टक्कर मार दी.
इससे पहले खड़ी मालगाड़ी में एक इंजन में आग लग घई. एमजीआर ट्रैक का इस्तेमाल फरक्का एनटीपीसी से ललमटिया के बीच केवल कोयला ढुलाई के लिए किया जाता है. इस ट्रैक का मेंटेनेंस एनटीपीसी के स्तर पर किया जाता है.