झारखंड में 26001 पदों पर सहायक आचार्यों की नियुक्ति जल्द ही होने वाली है. इस नियुक्ति को लेकर राज्य शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से आए दिन नए अपडेट आते रहते हैं. पहले इस नियुक्ति के लिए सरकार द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें परीक्षा से संबंधित जानकारियां दी गई थी. अब आने वाले 2 दिनों में यानी 8 अगस्त से अभ्यर्थी इस परीक्षा का फॉर्म भर सकेंगे. लेकिन अब सहायक आचार्यों के परीक्षा नियमावली में बदलाव को लेकर फिर से खबरे आ रही है. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यह जानकारी आपके काम की है.
रिपोर्ट्स के अनुसार सहायक आचार्य नियुक्ति में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. और यह बदलाव झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के कहने पर किया है.
इसमें पहला बदलाव इसके नाम को लेकर ही किया गया है. दरअसल इस नियुक्ति विज्ञापन का नाम पहले झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 था जिसे अब बदल कर झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 कर दिया गया है.
वहीं दूसरे बदलाव की बात करें तो दूसरा बदलाव भाषा विषय के छात्रों के लिए किया गया है. इस नियुक्ति प्रक्रिया में अब संस्कृत, उर्दू, उड़िया और बांग्ला भाषा के उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं. बता दें अभ्यर्थी इस परीक्षा के पहले प्रश्नपत्र में मातृभाषा के रूप में पूर्व निर्धारित 11 भाषाओं के अतिरिक्त संस्कृत, उर्दू, उड़िया तथा बांग्ला भाषा में से एक का चयन कर सकते हैं. बताते चलें कि अब तक इस नियुक्ति परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, संताली, मुंडारी, हो, खड़िया, कुड़ुख,कुरमाली, खोरठा, नागपुरी और पंचपरगनिया में से किसी एक विषय चुनने का विकल्प था. इस बदलाव के बाद संस्कृत, उर्दू, उड़िया तथा बांग्ला भाषा को भी मौका मिलेगा.
भाषा पेपर को लेकर अभ्यर्थियों के लिए एक जानकारी और है कि यह पेपर क्वालिफाइंग पेपर होगा, जिसमें 100 में 30 अंक लाना अनिवार्य होगा.इस पेपर के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुटेंगे.
इस नियुक्ति परीक्षा में तीसरा बदलाव खिलाड़ी अभ्यर्थियों के आरक्षण को लेकर किया गया है. नियम में हुए बदलाव के अनुसार खिलाड़ियों के आरक्षण में अब भारतीय ओलिंपिक संघ या उससे संबद्ध फेडरेशनों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल की जगह द्वितीय या तृतीय स्थान लाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी तरह, झारखंड ओलिंपिक संघ अथवा उससे संबद्ध संघों द्वारा आयोजित आधिकारिक राज्य चैंपियनशिप में प्रथम स्थान लाने तथा राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने वाले खिलाड़ियों को भी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.
बता दें कि इस परीक्षा का फॉर्म अभ्यर्थी आगामी 8 अगस्त से 7 सितंबर तक ऑनलाइन भर सकेंगे. और आवेदन में सुधार 13से 15 सितंबर 2023 तक कर सकेंगे.