झारखंड : कांके में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी अवधेश यादव को मारी गई सात गोली, स्थिति नाजुक

,

Share:

रांची में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम  दिया है. गुरुवार (14 सितंबर) की सुबह अज्ञात अपराधियों ने कांके क्षेत्र में गोलीबारी की. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सात गोली एक जमीन कारोबारी को मारी है. गोली लगने की वजह से कारोबारी गंभीर से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.

गोलीबारी में घायल कारोबारी की हुई पहचान

बता दें कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा जिस जमीन कारोबारी को गोली मारी गई. उसकी पहचान अवधेश यादव के रूप में हुई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से जांच-पड़ताल कर रही है.

घात लगाए अपराधियों ने मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव अपने दोस्त के साथ घर से निकले थे. दोनों किसी जमीन विवाद के मामले सुलझाने जा रहे थें. वहीं, अवधेश जैसे ही कांके ब्लॉक पहुंचे घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में अवधेश को सात गोली लगी. वहीं, बाइक से आए अपराधी फरार होने में सफल रहें. अवधेश का इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. हादसे बाद इलाके में दहशत बना हुआ है.

झारखंड में पहले भी अपराधियों ने जमीन कारोबारियों को बनाया है निशाना

हाल ही में माकपा के युवा नेता और जमीन   कारोबारी सुभाष मुंडा की अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी थी. इससे पहले साल 2022 में जमीन कारोबारी कमल भूषण की रातू रोड़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Tags:

Latest Updates