इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.चुनाव से पहले राज्य में सियासी पारा चढ़ रहा है. इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दे दिया है.लालू यादव ने आज कहा कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से कोई माय का लाल नहीं रोक सकता है.
कल्याणपुर पहुंचे लालू यादव
दरअसल, लालू यादव कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज कुमार यादव के पिता स्व. कामरेड यमुना यादव की पुण्यतिथि पर कोटवा प्रखंड के जसौली जमुनिया में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. इस दौरान उन्होंने लगभग आठ मिनट तक सभा को संबोधित करते हुए लोगों से चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान किया.
लालू यादव ने किया बड़ा दावा
लालू यादव ने दावा किया कि “बिहार विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. कोई माई का लाल सरकार बनने से नहीं रोक सकता है.”उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का माई-बहन योजना बहुत अच्छी योजना है. उसके संबंध में गांव-गांव तक लोगों को बताना है. उन्होंने पूर्व विधायक स्व यमुना यादव को महान समाजवादी नेता बताया.