झारखंड के बोकारो में राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को एसीबी ने 20,000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद अधिकारी ललन कुमार को पूछताछ के लिए धनबाद ले गई. मामला बोकारो जिला के गोमिया अंचल कार्यालय का है जहां राजस्व कर्मचारी ललन कुमार ऑनलाइन नाम सुधारने के एवज में एक शख्स से 20,000 रुपये रिश्वत मांग रहा था. पीड़ित व्यक्ति ने एसीबी से शिकायत की थी कि पैसे नहीं देने पर राजस्व कर्मचारी उन्हें परेशान करता था. वह ऑफिस का चक्कर काटकर परेशान हो गए हैं.
ऑनलाइन नाम सुधारने के नाम पर घूसखोर
धनबाद एसीबी ने शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच की और सोमवार को अंचल कार्यालय के पास ही स्थित आवास से ललन कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई का नेतृत्व धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी ललन कुमार गोमिया अचंल के हल्का नंबर 1, 2, 3 और 4 में तैनात था. गोमिया अंचल कार्यालय में एसीबी की छापेमारी से हड़कंप मच गया. इस गिरफ्तारी की खूब चर्चा है.
एसीबी के अधिकारियों ने सादे लिबास में मारा छापा
गौरतलब है कि एसीबी के अधिकारियों ने सादे लिबास में गोमिया अंचल कार्यालय के पास स्थित ललन कुमार के आवास पर छापा मारा. यहां वह पीड़ित से रिश्वत के 20,00 रुपये वसूल रहे थे. एसीबी के अधिकारियों ने उनको पीड़िता से पैसा लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया.