गुवाहाटी में IPL 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन की पहली जीत हासिल की. कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 152 रनों के लक्ष्य को 18वें ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज क्वांटन-डि कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी की बदौलत हासिल कर लिया. कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया.
राजस्थान रॉयल्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. यशस्वी जायसवाल ने 29 तो वहीं संजू सैमसन नमे 13 रन बनाए. कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों में तेज 25 रनों की पारी खेली लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. मध्यक्रम में ध्रुव जुरैल ने 33 रन बनाकर किसी तरह से टीम को 150 के पार पहुंचाया. राजस्थान रॉयल्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिसका खामियाजा कम टोटल के रूप में भुगतना पड़ा. जानकारों का मानना था कि गुवाहाटी की इस पिच पर 180 रनों का स्कोर मुफीद रहता.
कोलकाता ने मैच में काफी सधी हुई गेंदबाजी की
कोलकाता के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की. विशेष रूप से स्पिन गेंदबाजों ने दम दिखाया. मोइन खान और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले. वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने भी मिलकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ओपनर मोईन अली का विकेट जल्दी गंवाया जिनको सुनील नारायण की जगह मौका मिला था. कप्तान आंजिक्य रहाणे भी महज 18 रन ही बना सके. हालांकि, सलामी बल्लेबाज क्विंटन-डी कॉक और अंगकृष रघुवंशी ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. क्विंटन -डी कॉक ने 97 तो वहीं रघुवंशी ने 22 रन बनाए. लक्ष्य को आसानी से 18वें ओवर में हासिल किया.