गैंगरेप

चाकू की नोंक पर लड़की का किया अपहरण, दुष्कर्म करने के बाद…

, , ,

|

Share:


TFP/DESK : दुमका जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है इंसानियत को शर्मसार कर देगी. दुमका में चाकू की नौंक पर जबरन युवती को उठा कर दुष्कर्म करने के बाद दिल्ली ले जाकर बेचने का प्रयास किया गया. यहां मामला  तब उगाजर हुआ जब हंसडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने घटना को लेकर हंसडीहा थाना में मामला दर्ज कराई.

युवती के मुताबिक बीते सात दिसंबर की शाम वह गांव के एक किराने दुकान से वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान बनियारा गांव के ही दूसरे समुदाय के महावीर मरीक एक अन्य व्यक्ति के साथ वहां पहुंचा और चाकू की नोंक पर उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा कर हंसडीह स्टेशन ले जाया गया. लेकिन ट्रेन न मिलने की कारण आरोपियो ने उसे वहां से किसी अंजान जगह पर ले गए और पूरे राच उसके साथ दुष्कर्म किया.

जिसके बाद अगले दिन उसे आरोपी भागलपुर ले गएं और वहां से दिल्ली. दिल्ली पहुंचने के बाद वहां भी दो दिन तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. पिड़िता के मुताबिक, इसी बीच 11 दिसंबर को आरोपी अपने सहयोगियों के साथ उसे पांच लाख रुपए में बेचने वाला था.

आरोपी ने दिल्ली में ही किसी से उसका सौदा भी कर लिया था.  उसे बेचने वाला था. उसे बेचने के लिए आरोपी उसे लेकर तय स्थान पर जा रहे थे कि इस दौरान उसके पिता उसे ढूंढते हुए दिल्ली पहुंच गए और वह बिकने से बच गई. जिसके बाद उसके पिता उसे वापस लेकर घर लौट आए.

Tags:

Latest Updates