बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी कर रही है.खासकर कांग्रेस ने तैयारियां पहले से ही शुरु कर दी है, कांग्रेस की तरफ से कन्हैया कुमार बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. कन्हैया बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ यात्रा निकाल रहे हैं. आज उनकी यह यात्रा मुजफ्फरपुर पहुंची है.
युवाओं को करेंगे संबोधित
कन्हैया आज शहर के अलग-अलग जगहों पर पैदल यात्रा करेंगे और शहर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर युवाओं को संबोधित करेंगे. मुजफ्फरपुर में इस यात्रा को सफल बनाने के लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष समेत कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. जिला कांग्रेस कमेटी ने कन्हैया कुमार की इस पदयात्रा के लिए जमकर तैयारी की है. इसको लेकर शुक्रवार को शहर के तिलक मैदान रोड स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में बैठक हुई.