एक जनप्रतिनिधि की इज्जत नहीं कर सकता वो गोड्डा का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता – कल्पना

, ,

|

Share:


RANCHI : गोड्डा में बुधवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल्पना मुर्मू सोरेन ने निवर्तमान सासंद निशिकांत दुबे बगैर नाम लिये निशाना साधा है.

कल्पना सोरेने ने कहा कि जो व्यक्ति महिला का सम्मान नहीं कर सकता, वो जनप्रतिनिधि नहीं बन सकता. बता दें कि कल्पना आज संथाल के गोड्डा में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी की उपस्थिति में चुनावी सभा को संबोधित कर रहीं थीं.

जनसभा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में आयोजित की गयी. कल्पना ने आगे कहा, इस बार का जो चुनाव लड़ा जा रहा है, यह  चुनाव बीजेपी बनाम जनता के बीच का है.

गोड्डा की जनता के प्रत्याशी के रूप में प्रदीप यादव चुनाव लड़ रहे हैं. आपने देखा होगा बीजेपी चुनाव के हर चरण में अपना नारा बदल रही है. आखिरी चुनाव से पहले ही बीजेपी को पता चल जाएगा कि उनका सूपड़ा साफ हो गया है.

यही कारण है कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल में डाल दिया. निशिकांत का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, गोड्डा से बीजेपी के प्रत्याशी बहुत बड़बोले हैं. जो व्यक्ति एक महिला विधायक, झारखंड के मंत्री, एक जनप्रतिनिधि की इज्जत नहीं कर सकता वो गोड्डा का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता.

कल्पना ने कहा, आप सभी से आग्रह है कि आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, युवा, महिला, किसान, मजदूर के हक-अधिकारों की रक्षा के लिए, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना आदिवासी धर्म कोड आदि के लिए INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को दिल्ली भेजने का काम करें. कहा, यह INDIA गठबंधन की सरकार ही है जो झारखंडी जनन भावनाओं से जुड़े मुद्दों को पूरा कर सकती है.

कल्पना सोरेन ने आगे कहा जिस जेल में हेमंत बंद हैं, उस जेल की चाभी आप सभी लोगों के हाथ में है. कहा, आप INDIA गठबंधन की सरकार दिल्ली में बनायेंगे तो आपके हेमंत भी बीजेपी के षड्यंत्र से मुक्त हो आपके बीच होंगे.

Tags:

Latest Updates