जेल से बाहर आते ही देवेंद्र नाथ महतो जुटे चुनाव प्रचार में

, ,

Share:

RANCHI : झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 25 मई को होना है. एसे में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकता झोंक दी है. इसी कड़ी में रांची लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो 17 दिनों के होटवार जेल से रिहा हो गए हैं। रिहाई होते ही कार्यक्रता में जोश का संचार हुआ.

जेल से रिहा होने के बाद रांची से जेएलकेएम प्रत्यासी देवेंद्र महतो अपने चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता, पश्चिम सिंहभूम प्रत्याशी दामोदर हांसदा महिला मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष दमयंती मुंडा कोडरमा प्रत्याशी मनोज यादव कुर्मी विकास मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष सीतल ओहदार झापा रांची लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर महतो, पंचपरगना फाइटर केंद्रीय अध्यक्ष ललित कुमार जुटे.

वहीं बुधवार को सिल्ली, कांके एवं हटिया विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो किया गया.  जिसमें भारी जनसमर्थन दिखा. एवं क्रम संख्या-24 चुनावी चिन्ह हेलमेट छाप में मतदान करने का अपील किया गया.

देवेंद्रनाथ महतो ने मीडिया कर्मीयों से मुखातिब होते हुए कहा कि मुझे न्यायालय पुरा भरोसा था. राजनैतिक पार्टियों द्वारा  मुझे बदनाम करने एवं फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. हम अपने कर्तव्य से विचलित होने वाले नहीं हैं.

Tags:

Latest Updates