कल्पना सोरेन

पीएम मोदी के घुसपैठिए वाले बयान पर कल्पना सोरेन ने किया पलटवार

,

|

Share:


झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने पाकुड़िया यज्ञ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने राजमहल लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी विजय हांसदा को भारी मतों से जिताने की अपील की. कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के साथ भेदभाव किया है और इसका बदला लोकसभा चुनाव में जनता जरूर लेगी.

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारी पार्टी झारखंडी और देश के लोगों को संरक्षण देने का काम कर रही है, न की बाहरी घुसपैठियों को.

झामुमो नेता ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम जब अपना अधिकार मांगते हैं तो विपक्षी दलों के नेताओं और सरकार को दबाने और फंसाने का काम किया जा रहा है. कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा को आदिवासी, अल्पसंख्यकों और पिछड़ा वर्ग के लोग नहीं सुहाते है. उन्होंने कहा कि हमें अपना हक के लिए सबसे बड़े हथियार वोट का इस्तेमाल करके भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाना है.

चुनावी सभा में कल्पना मुर्मू सोरेन ने झारखंड की गठबंधन सरकार की धरातल पर उतारी गयी कल्याणकारी योजनाओं की भी चर्चा की. उन्होंने केंद्र सरकार पर हेमंत सोरेन को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया. झामुमो नेता ने आगामी 1 जून को राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़ती महंगाई, बेरोजगरी का जिक्र करते हुए लोगों से इससे मुक्ति के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की अपील की.

Tags:

Latest Updates