Ranchi : राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी एवं एचईसी शहीद विश्वनाथ शाहदेव नागरिक संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव ने एचईसी कर्मचारियों के 22 माह का बकाया वेतन,नियमित वेतन करने एवं ठेका सप्लाई कर्मियों को प्लांट में प्रवेश कर पूर्व की तरह कार्य करने संबंधित अन्य ज्वलंत मामले को लेकर झारखण्ड सरकार में श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री व राजद नेता सत्यानंद भोक्ता से उनके आवास पर मुलाकात कर अवगत करवाया.
यादव ने राजद कोटे से मंत्री सत्यानंद भोक्ता से कहा कि राजद सुप्रीमों मजदूरों,किसानों के सदैव हितैषी रहें हैं, विदित है कि एचईसी प्रबंधन श्रम कानून का निरंतर उलंघन कर विगत 2′ वर्षो से मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर शोषण के साथ अनदेखी कर रहा है, लगभग 2′ वर्षो से वेतन नियमित नही है, रिटायरकर्मियों का तमाम भुगतान,विस्थापित सहित आवासीय क्षेत्रों के कई गंभीर समस्या लंबित है.
एचईसी प्रबंधन बीजेपी के इशारों पर हमेशा नजरंदाज कर रहा है, यहां का स्थानीय सांसद संजय विधायक नवीन जायसवाल ने संघर्ष कर रहे मजदूरों को झूठा आश्वासन देकर वर्षो बेवकूफ बनाने का काम किया है ! इसलिए अब पहल करने में जरा भी देर हुई तो मजदूरों का हालत ज्यादा दयनीय हो जायेगा !
इस संदर्भ में श्रम नियोजन उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कैलाश यादव से कहा की एचईसी के श्रमिकों का मामला अत्यंत गंभीर विषय है, इस विषय को हम गहराई से देखेंगे,मजदूरों का शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा और किसी भी हाल में एचईसी को श्रम कानून का पालन करना होगा.
आप सभी राजद शिष्टमंडल के लोग कल प्रबंधन से मिलकर कर मुझे रिपोर्ट कीजिए उसके बाद हम कड़ा रुख अख्तियार करेंगे. मुलाकात के दौरान राजद महासचिव कैलाश यादव के साथ रामकुमार यादव मौजूद थे.