Ranchi : अगर समय से पहले चुनाव हुआ तो इसका मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा ये बयान झामुमो ने दिया है. वहीं झामुमो के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है.
दरअसल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने समय से पहले चुनाव कराने पर आंदोलन की बात कही है.
रमाकांत महतो ने कहा कि झामुमो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भयभीत है. यही कारण है कि सत्ता मद में चूर झामुमो देश की संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग को फरमान सुना रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि फरमान का पालन नहीं होने पर आंदोलन के जरिए परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है.
झामुमो के डीएनए में देश के संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करना एवं उसे आदेशात्मक तरीके से धमकी देने की प्रवृत्ति रही है.
हेमंत सोरेन जमानत पर जेल से बाहर आते ही दंभ भर रहे थे कि राज्य में जब भी चुनाव हो जाए, हम डरने वाले नही हैं, जबकि अब झामुमो को चुनाव की घोषणा के पहले ही डर सताने लगा है.