झामुमो

झामुमो ने बोकारो और पलामू जिला समिति की घोषणा की, जानें किसे कौन सा पद मिला!

|

Share:


झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को 2 जिला समितियों की घोषणा की. पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने पलामू और बोकारो जिला समितियों का ऐलान किया है. पार्टी ने जिला समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिला अंतर्गत आने वाले केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों और केंद्रीय सदस्यों के साथ बैठकर कर जिला समिति के विस्तार के लिए पदाधिकारियों के नामों की अनुशंसा करना है ताकि उन नामों पर विचार कर जिला समिति का पूर्ण रूप से गठन किया जा सके. पार्टी ने उम्मीद जताई है कि नवगठित समिति कर्मठता का पूरा उपयोग करेगी. संगठन की मजबूती के लिए काम करेगी.

पलामू जिलाध्यक्ष बने राजेंद्र कुमार सिन्हा
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलामू जिले में राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू को जिलाध्यक्ष बनाया है. बालकिशुन उरांव और सन्नू सिद्दकी के रूप में 2 उपाध्यक्ष हैं. रंजन चंद्रवंशी को सचिव नियुक्त किया है. अनुराग सिंह और देवानंद भारद्वाज के रूप में 2 संगठन सचिव हैं. रमेश कुमार सिंह को सह सचिव तो वहीं विशाल कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

बोकारो जिलाध्यक्ष बनाए गए रतनलाल मांझी
बोकारो जिला समिति का अध्यक्ष रतनलाल मांझी को बनाया गया है. गिरधर महतो और मोहन मुरमू उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. घुन्नू हांसद और मो. फिरदौस भी उपाध्यक्ष होंगे. मुकेश कुमार महतो को सचिव नियुक्त किया गया है. मुक्तेश्वर महतो और फैयाज अहमद को संगठन सचिव बनाया गया है. पानबाबु केवट और यदु महतो को सह सचिव बनाया गया है.

कोषाध्यक्ष पंकज जायसवाल को बनाया गया है.

Tags:

Latest Updates