Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जामा विधानसभा सीट से टिकट को लेकर चल रहे संस्पेंस को खत्म कर दिया है. झामुमो ने जामा सीट से लुइस मरांडी को उम्मीदवार बनाया है. इसकी जानकारी हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर दी है.
हेमंत सोरेन ने कई तस्वीरों को साझा कर लिखा कि जामा विधानसभा के सभी अगुआ साथियों ने बड़ी बहन श्रीमती लुईस मरांडी जी के नेतृत्व जामा विधानसभा जीतने का प्रण लिया. जामा विधानसभा की महान जनता को एक अनुभवी नेतृत्व मिलने की बधाई.
https://www.facebook.com/100044202021024/posts/1118192976330759/?rdid=NMXD1EIovUINpMM8
बता दें कि लुइस मरांडी हाल ही में भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल हुई हैं. लुइस मरांडी का जामा विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू से होगा.