JMM ने बागी विधायक लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

, ,

|

Share:


BIGBREAKNG/RANCHI : झामुमो अपने बागी नेताओं और विधायकों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी ने सभी पदो से मुक्त कर दिया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के तरफ से लोबिन हेम्ब्रम को पत्र भेजा गया है. जिसमें लिखा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में आपके द्वारा, राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरित कार्य किया गया है, साथ ही आपके द्वारा पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है.

उपरोक्त तथ्यों के आलोक में आपको पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त (यदी किसी पद पर हों) करते हुए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से अगामी छः वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है.

बता दें कि लोबिन हेम्ब्रम बोरियो विधानसभा से JMM के  विधायक है. लोकसभा चुनाव में राजमहल से टिकट कि मांग कर रहे थे. हालांकि उन्हें टिकट नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजमहल सीट से परचा भर और चुनाव लड़ रहें है. पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्काषित किया है.

Tags:

Latest Updates