Ranchi : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर सोरेन परिवार और झामुमो को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन कल्पना सोरेन गांडेय का चुनाव जीत कर आयेंगी. वे धक्का मार कर चपांई सोरेन को बाहर कर देंगी, कल्पना इस प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने जा रही है. तब एक ओर शख्स सोरेन परिवार से निकलेगा. निशिकांत ने आगे कहा कि हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन जून जुलाई में झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ देंगे.
उक्त बातें निशिकांत दुबे ने शनिवार को एमपी एमएल कोर्ट में पेशी के दौरान मीडियाकर्मीयों से बातचीत करते हुए कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बयान दिया कि झामुमो में भगदड़ है. कुछ दिनों पहले सीता सोरेन पार्टी से निकल चुकी है. आज दुमका से भाजपा उम्मीदवार है.
लोबिन हेंब्रम किसी भी दिन निकल जायेंगे. हो सकता है वे राजमहल से चुनाव भी लड़े. इसके अलावे चमरा लिंड़ा जो पार्टी के रीढ़ माने जाते थे, वे पार्टी से इस्तीफा दे चुके है. आगे उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा बहुत जल्द कई टुकडों में बंट जाएगा. झामुमो सोरेन, झामुमो चपांई, झामुमो मथुरा, झामुमो लोबिन यह विभक्त हो जाएगा.