सीता सोरेन

Jharkhand Loksabha Result: दुमका से सीता सोरेन पीछे

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में कई मतगणना केंद्रों पर शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं.

अब तक के रुझान के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी (एसटी) लोकसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं. तो दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन भी काफी पीछे चल रही है. बता दें कि अर्जुन मुंडा का मुकाबला कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से है.जबकि सीता सोरेन का मुकाबला नलिन सोरेन से है.

वहीं गिरिडीह लोकसभा में मतगणना की गिनती अभी शुरू नहीं हुई है. मतगणना से पूर्व परिसर को छावनी बना दिया गया है.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात है. क्षेत्र की संसद में आवाज कौन उठाएगा, इसका पता शाम तक चलेगा. सबसे पहले डाक मत गिने जाएंगे.

तो वही रांची लोकसभा सीट की मतगणना पंडरा में शुरू हो गई है. यहां साढ़े आठ बजे के बाद मतगणना शुरू हुई.

बता दें कि सुबह से ही कई प्रत्याशी मतगणन केंद्र पर पहुंच चुके है.

हजारीबाग से कांग्रेस प्रत्याशी जे पी भाई पटेल, तो राजमहल से विजय हांसदा भी अपने क्षेत्र के मतगणना केंद्र पहुंचे हुए है.

Tags:

Latest Updates