झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर शुक्रवार को बेहतर इलाज के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत खराब है.
19 मार्च को रांची आर्किड़ में कराया गया था भर्ती
19 मार्च को उन्हें लगातार खांसी की बढ़ती परेशानी को देखते हुए आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज पालमोनोलॉजिस्ट डॉ. निशित कुमार की देखरेख में चल रहा था.इलाज के दौरान पता चला था कि मंत्री के चेस्ट में इंफेक्श है.
CM हेमंत ने एयरपोर्ट पर मंत्री राधाकृष्ण किशोर से की थी मुलाकात
जिसके बाद शुक्रवार को मंत्री दिल्ली के लिए विशेष विमान से रवाना हुए. जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके साथ मुलाकात कर जल्द ठीक होने की कामना की.
वहीं मंत्री ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी एक न्यूज चैनल से साझा करते हुए बताया कि एम्स के पूर्व निदेशक रहे डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दिल्ली के मेदांता में उनका मेडिकल चेकअप किया है और कुछ जांच कराने को कहा है.
आगे बताया कि उन्हें ब्रोंकाइटिस जैसा हुआ है लेकिन वह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.