Ranchi : कांग्रेस को इनकम टैक्स विभाग से फिर बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस इनकम टेैक्स विभाग ने कांग्रेस पार्टी को लगभग 1823 करोड़ रुपये का एक नया नोटिस भेजा है. ये नोटिस असेसमेंट ईयर 2017-2018 और 2020-2021 के लिए पार्टी के टैक्स की देनदारियों के लिए भेजा गया है.
लोकसभा चुनाव नजदीक हे और हार के डर से भाजपा तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।अब कांग्रेस पार्टी को 1823 करोड़ का आयकर नोटिस भेजा है। ₹135 करोड़ कांग्रेस के अकाउंट से इनकम टैक्स विभाग ने पहले ही निकाल लिये हैं।
लेकिन BJP के जो अकाउंट की जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर है, उसमें… pic.twitter.com/Wt9Y2RJVrY
— Rajesh Thakur (@RajeshThakurINC) March 29, 2024
वहीं इसे लेकर झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि लोकसभा चुनाव नजदीक हे और हार के डर से भाजपा तरह तरह के हथकंडे अपना रही है. अब कांग्रेस पार्टी को 1823 करोड़ का आयकर नोटिस भेजा है. ₹135 करोड़ कांग्रेस के अकाउंट से इनकम टैक्स विभाग ने पहले ही निकाल लिये हैं. लेकिन BJP के जो अकाउंट की जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर है, उसमें 1297 लोगों ने बिना नाम-पते के, बिना पूरी जानकारी के ₹ 42 करोड़ BJP को 2017-18 में जमा किए हैं.
कॉंग्रेस के ₹ 14 लाख के डिपाजिट पर इनकम टैक्स विभाग ने हमारे अकाउंट फ़्रीज़ कर दिए, लेकिन BJP के 42 करोड़ नज़र नहीं आये!! BJP ने नियम के उल्लंघन किए हैं, उनके चलते उनपर ₹ 4600 करोड़ की देनदारी बनती है. हमारी माँग है कि इनकम टैक्स विभाग BJP पर भी वही नियम लागू करे, जो कॉंग्रेस पर किए गए.