झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू का बड़ा दावा,कई कांग्रेसी नेता भाजपा के लिए कर रहे हैं काम

, ,

|

Share:


झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू झारखंड दौरे पर हैं. शनिवार को झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने दुमका में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा कर दिया है.

उन्होंने पत्रकारों को बताय कि हमे यह फीडबैक मिला है कि काफी संख्या में ऐसे कांग्रेसी है जो भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता स्तर के लोग भी शामिल हैं.

प्रभारी के. राजू ने कहा कि फिलहाल  में मैं पूरे राज्य का दौरा कर रहा हूं.  इस दौरान कांग्रेसियों के भाजपा में घुसपैठ की शिकायत हर जगह मिल रही है. उन्होंने कहा कि  इस शिकायत को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है और इसको एग्जामिन किया जाएगा.

“हमें सर्तक रहना है”

आगे के. राजू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहती है तो वह कांग्रेस को कमजोर करने के लिए हर हथकंडा अपनाएगी, हमें सतर्क रहना है.

के. राजू के साथ ये भी रहे मौजूद

इस मौके पर उनके साथ झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री दीपिका सिंह पांडे, विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद रहे.

Tags:

Latest Updates