बिहार में जदयू विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जदयू विधायक भोजपुरी गानों और महिला डांसर के साथ ठुमके लगा रहे हैं और महिला डांसर पर पैसे उड़ा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार यह वीडिया नवगाछिया का है. जहां होली मिलन सामारोह का आयोजन नवगछिया के गोपला गौशाला में किया गया था. इस कार्यक्रम में विधायक गोपला मंडल भी जश्न मनाते और जमकर ठुमके लगाते दिखे.
इतना ही नहीं विधायक ने गायिका के गालों पर पैसे भी चिपकाए. हालांकि द फोर्थ पीलर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
2022 में भी गोपाल मंडल वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि इससे पहले भी 2022 में विधायक गोपाल मंडल का डांस वीडियो वायरल हुआ था. उस समय गोपाल मंडल एक शादी के रिसेप्शन में गए थे और वहां पर DJ और बार-बालाओं को देखकर थिरकने लगे थे.