निशांत कुमार के पार्टी में आने की खबरों से नाराज जदयू नेताओं ने थामा राजद का दामन

|

Share:


बिहार में इस साल चुनाव हैं और चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ रहा है. बिहार में रोजाना नए राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं.अब जदयू में निशांत कुमार की एंट्री की खबरों से जदयू दो भागों में टूटती नजर आ रही है कुछ नेता निशांत के आनेकी खबरों का स्वागत कर रहे हैं तो कुछ इससे नाराज हैं.और ये नाराजगी जदयू को भारी पड़ रही है क्योंकि कई नेता पार्टी छोड़कर राजद के पाले में भी जा रहे हैं.  आज जदयू के कई नेताओं ने राजद का दामन थाम लिया है.

समरेंद्र कुणाल ने थामा राजद का दामन

दरअसल मंगलवार को लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कटिहार के रहने वाले जेडीयू के वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल ने कटिहार जिला स्तर के अन्य चार नेताओं के साथ आरजेडी का दामन थाम लिया. इनकी सदस्यता आरजेडीके प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने दिलाई. सबसे बड़ी बात है कि यह सभी पांचो नेता पहले से आरजेडी में ही थे और अप्रैल 2024 में राजद को छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे, लेकिन मात्र 11 महीने में ही जेडीयू में रह सके और अब जब निशांत कुमार के आने की चर्चा उठने लगी तो पार्टी बदल दिए.

 

 

Tags:

Latest Updates