सावधान! अकेले घूमने वाली महिलाओं को अपराधी बना रहे है निशाना; प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन

,

|

Share:


अगर आप भी अकेले पार्लर जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान! क्योंकि अकेले पार्लर जाने वाली महिलाओं को अपराधी अपना निशाना बना रहे हैं. दरअसल, ऐसा ही मामला जमशेदपुर से सामने आया है. जिसे लेकर अब पुलिस मुख्यालय ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किया है.

गाइडलाइन में क्या बताया गया है?

पुलिस प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसमें बताया गया है कि आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को जीवन में अपनाएं, घर से बाहर हमेशा सतर्क रहें, घर से बाहर घूमने, शॉपिंग करने के लिए सुरक्षित स्थान, भीड़ वाले इलाके या प्रतिष्ठित दुकान, मॉल का ही चयन करें, वैसे स्थान पर जाने से बचें.

जहां पर लोगों की कम आवाजाही हो. अजनबियों के साथ अधिक मेल –जोल न करें. हो सकता है वे अपराधी किस्म, ठग या अपहरणकर्ता हों.

सुनसान और अनजान जगहों पर अकेले जाने से बचे

आगे गाइडलाइन में बताया गया है कि रात के समय किसी अनजान जगहों पर न जाएं और न रुकें. पार्लर का उपयोग करते समय वैसे पार्लर का चयन करें, जो आपकी सुरक्षा के साथ- साथ निजता का ख्लाय रखें.

हमेशा मोबाइल पास ही रखें ताकि आपात स्थिति में परिवार वालों या पुलिस को बुला सकें. कभी यात्रा के दौरान उत्साह से भरकर नए साथी यात्रियों से अपनी योजना,कार्यक्रम का खुलासा न करें.  ऐसी तमाम तरह की महिलाओं के लिए गाइडलाइन और हेल्पलाइ नंबर जारी किये गए हैं. और महिलाओं को सजग किया जा रहा है.

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में जमशेदपुर में महिलाओं से जुड़े कई अपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. अपराधियों के द्वारा लगातार महिलाओं को ही निशाना बनाया जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने महिलाओं को सजग रखने के लिए एक गाइडलाइन जारी किया है.

Tags:

Latest Updates