हेमंत सोरेन से लिपटकर फू’ट-फू’ट कर रोने लगे इरफान अंसारी

, ,

|

Share:


जमीन घोटाले मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8वां समन भेजा था. हालांकि हेमंत सोरेन ने 8वें समन के बाद पूछताछ के लिए हामी भरी और आखिरकार वो दिन आ गया जब ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर पूछताछ कर रही है.

वहीं सीएम हेमंत सोरेन को समर्थन देने के लिए जेएमएम के कार्यकर्ता पारंपरिक हथियार के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचे हुए हैं. दूसरी ओर इसी बीच विधायक डॉ इरफान अंसारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे काफी भावुक दिखाई पड़ रहे हैं. जिसमें डॉ इरफान अंसारी सीएम से लिपटकर, फूट-फूटकर कर रो रहे हैं, तभी हेमंत सोरेन उनकी पीठ पर हाथ रख कहते हैं कि मैं कहीं नहीं जा रहा.

मुख्यमंत्री के सामने भावुक होते वीडियो और फोटो को सोशल मिडिया के एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए इरफान अंसारी ने अपने पोस्ट पर लिखा कि अपने राम को देख हनुमान फूट फूट कर रोने लगे. उन्होंने आगे लिखा है कि अभी-अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से उनके आवास पर मिला और अपने राम को देखते ही मैं खुद को रोक नहीं पाया. अपने हनुमान को रोता देख राम जी ने मुझे धैर्य रखने को कहा और कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर आ रहा हूं. मेरा इंतजार करना.

Tags:

Latest Updates