Asia Cup के लिए 21 अगस्त को होगा भारतीय टीम का ऐलान, ये हैं संभावित नाम

|

Share:


एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में अब जानकारी मिली है कि भारतीय टीम का ऐलान 21 अगस्त को होगा. बता दें कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. एशिया कप के लिए अभी तक केवल अफगानिस्तान और भारत ने ही अपने टीम का ऐलान नहीं किया है.

30 अगस्त को होगा पहला मुकाबला

एशिया कप-2023 का आगाज 30 अगस्त को होगा. एशिया कप का पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होना है.

वर्ल्ड कप को देखते हुए होगा टीम का चयन

एशिया कप के बाद भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में भारतीय टीम का चयन वर्ल्ड कप  को मद्देनजर रखते हुए किया जा सकता है. क्योंकि एशिया कप भी इस बार वनडे फॉर्मेट में होने वाला है. ऐसे में हो सकता है कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में 2-4 बदलाव के साथ एशिया कप वाली टीम ही भेजी जा सकती है.

एशिया कप के लिए संभावित भारतीय टीम इस प्रकार हो सकती है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल.

हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा मुकाबला

बता दें कि पहले एशिया कप 2023 के सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले थे. लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया, जिसके इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल से कराया जा रहा है. इस मॉचल के तहत मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों जगहों पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान और बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेला जाएगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप-ए में रखा गया है. वहीं, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ग्रुप-बी शामिल हैं. दोनों ग्रुप के टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

30 अगस्त, पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले
2 सितम्बर, भारत बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले
3 सितम्बर, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितम्बर, भारत बनाम नेपाल, पल्लेकेले
5 सितम्बर, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
6 सितम्बर, A1 vs B2, लाहौर (सुपर फॉर)
9 सितम्बर, B1 vs B2, कोलम्बो (सुपर फॉर)
10 सितम्बर, A1 vs A2, कोलम्बो (सुपर फॉर)
12 सितम्बर, A2 vs B1, कोलम्बो (सुपर फॉर)
14 सितम्बर, A1 vs BA, कोलम्बो (सुपर फॉर)
15 सितम्बर, A2 vs B2, कोलम्बो (सुपर फॉर)
17 सितम्बर, फाइनल, कोलम्बो (सुपर फॉर)

Tags:

Latest Updates